कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

हमारा आंगन-हमारे बच्चे के अंतर्गत संपन्न हुआ उत्सव

हमारा आंगन-हमारे बच्चे के अंतर्गत सरवनखेड़ा बीआरसी परिसर में उत्सव का शुभारंभ सीडीपीओ कुंवर धर्मेंद्र सिंह, बीईओ संजय कुमार एवं एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने किया।

अमन यात्रा, सरवनखेड़ा। हमारा आंगन-हमारे बच्चे के अंतर्गत सरवनखेड़ा बीआरसी परिसर में उत्सव का शुभारंभ सीडीपीओ कुंवर धर्मेंद्र सिंह, बीईओ संजय कुमार एवं एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने किया। सीडीपीओ ने अपने संबोधन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षकों से कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बाल वाटिका का सफल संचालन आप सबके सहयोग के बगैर प्रभावी ढंग से विकासखंड में नहीं किया जा सकता है। भाषा एवं गणित में जो लक्ष्य निर्धारित है उसके अनुरूप आप सभी को आगामी सत्र में पढ़ाई करानी है। आप जब बच्चों को बाल वाटिका में सिखाकर उठना-बैठना और अंकों का ज्ञान, वर्णमाला का ज्ञान कराएंगे तभी हमारे बच्चे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे।

ये भी पढ़े-  हमें ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के मकसद पर अपने प्रयासों को और तेज करना चाहिए : सौम्या पांडे

बीईओ एवं सीडीपीओ ने 10 सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके मात-पिता के साथ 10 नोडल शिक्षकों को स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। बीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालय एक साथ मिलकर निपुण भारत मिशन को सफल बना सकते हैं।

इस अवसर पर एसआरजी ने बाल वाटिका के लक्ष्य को कैसे कक्षा में हासिल करवाना है इसके बारे में विस्तार से बताया। उपस्थित जनों ने शिक्षकों द्वारा लगाई गई टीएलएम प्रदर्शनी को देखा। प्रा. वि. रूपपुर की छात्रा सुहानी एवं प्रा वि. भिल्सी के छात्र किशन ने निपुण लक्ष्य ऐप पर सभी के समक्ष आकलन मे निपुणता हासिल की। संविलियन विद्यालय कौसम के छात्र शिवम एवं राजकुमार ने श्लोक एवं कविता सुनाकर लोगों को आश्चर्यचकित किया।

ये भी पढ़े-  पर्यावरण का संरक्षण एक विशेष आयाम है : मीनाक्षी व्यास

संजय शुक्ला एआरपी ने कहा कि हम सभी को जन समुदाय के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने हैं जिससे उनका विश्वास हमारे आंगनवाड़ी केन्द्र एवं विद्यालय पर हो सके। जब अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजेंगे तभी हम बच्चों को सिखा पाएंगे इसलिए बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कक्षा में हो इसके प्रयास हम सबको मिलकर करना है।

इस अवसर पर रुचिर मिश्रा, सौरभ यादव, लालचंद सिंह, रूपी त्रिपाठी, लोकेंद्र सचान, अजय तिवारी, श्याम जी तिवारी, कुमारी अनीता, महेंद्र कटियार, रितु साहनी, अभिषेक मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button