इवेंट में गलत नाम लेने को लेकर पत्रकार पर भड़कीं कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक इवेंट के दौरान एक पत्रकार पर गुस्सा हो गई. उन्होंने कहा कि उनका 'कायरा' नहीं कियारा है. इसलिए उनका नाम सही लें, गलत नाम लेने वालों के सवालों का जवाब नहीं देंगी.

‘कायरा नहीं किआरा’
कियारा आडवाणी ने पत्रकार से पूछा,”आपने मुझे क्या कहा? क्या आपने मुझा कायरा कहा या कियारा?”इसके बाद कियारा ने कहा कि वह उस पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देंगी जो उनका नाम गलत तरीके से लेगा. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह सही तरीके से ही कियारा ही कहकर बुलाएं.
यहां देखिए ‘इंदू की जवानी’ से जुड़ा वीडियो-
इंदू की जवानी
बता दें कि ‘इंदू की जवानी’ में कियारा आडवाणी के साथ आदित्य सील लीड रोल में है. फिल्म को अबीर सेन गुप्ता ने डायरेक्टर किया है. भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को जून में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह लगे लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म
इस फिल्म से पहले उनकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज हुई. फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया. यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मुनी 2: कंचना’ का रीमेक थी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.