अलग-अलग रोंगों से पीड़ित करीब 400 मरीजों का किया गया उपचार
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 400 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें दवा वितरित की गई। इस दौरान मरीजों की अलग अलग रोग संबंधी जांच की गई तथा उनका कोविड सैंपल लिया गया।

अमन यात्रा ,पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 400 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें दवा वितरित की गई। इस दौरान मरीजों की अलग अलग रोग संबंधी जांच की गई तथा उनका कोविड सैंपल लिया गया। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए गए।सोमवार को पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग बीमारी से पीड़ित करीब 400 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े – सीडीओ सौम्या ने खाद्य प्रसंस्करण इकाई,एच०एल०एग्रो पहुँच किया मौका मुआयना
नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक वायरल से पीड़ित मरीजों का उपचार उनके द्वारा किया गया।वहीं जुकाम,खांसी तथा अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों ने भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना उपचार कराया तथा उन्हे दवा वितरित की गई।इस दौरान करीब 40 मरीजों का कोविड सैंपल लिया गया और 42 मरीजों की सीबीसी, शुगर, एमपी, एएनसी,पीएनसी तथा अन्य बीमारियों की जांच की गई।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने लोगों को मौसम परिवर्तन के चलते लोगों को बीमारी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा बीमारी की स्थित में योग्य चिकित्सक से ही परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात भी कही।इस मौके पर डॉक्टर गोविंद प्रसाद,फार्मासिस्ट अजय शुक्ला, एलटी जयहिंद, जयप्रकाश, रमेश कुमार आदि चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.