कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

190 लीटर कच्ची शराब सहित युवक गिरफ्तार

भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अमरौधा चौकी पुलिस द्वारा बुधवार की शाम कबूतरा डेरा करियापुर के पास से एक व्यक्ति को मौके से 190 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ड्रमों में रखा करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत अमरौधा चौकी पुलिस द्वारा बुधवार की शाम कबूतरा डेरा करियापुर के पास से एक व्यक्ति को मौके से 190 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया तथा मौके से ड्रमों में रखा करीब 500 लीटर लहन नष्ट किया गया।वहीं गुरुवार को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।

अमरौधा चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम वह हमराहियों विनय सिसोदिया,सोनवीर सिंह,महेंद्र सिंह तथा इंशाद खां के साथ अवैध शराब व जुर्म की रोकथाम के वास्ते जांच पड़ताल हेतु निकले थे कि उन्हें पिपरी तिराहे पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कबूतरा डेरा करियापुर जंगल में खेत के पास एक व्यक्ति अवैध शराब उतार रहा है।उन्होंने मुखबिर द्वारा बताए पते पर छापा मारकर मौके से एक व्यक्ति को प्लास्टिक के पीपे में करीब 190 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया।पूंछतांछ में आरोपी ने अपना नाम अमर कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी गुन्नार थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ हालपता न्यू मोमिना भट्टा उदयीपुर बताया है।उसने पुलिस को बताया कि वह भट्टे में काम करता है तथा रात में कबूतरा डेरा करियापुर में कच्ची शराब उतार लेता है जिससे वह ज्यादा पैसे कमा लेता है।वहीं मौके से भट्टी व तीन बड़े ड्रमों में रखा करीब 500 लीटर लहन नष्ट भी किया गया।गुरुवार को आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेजा गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button