अधेड़ ने कहासुनी के चलते ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर गांव निवासी एक 40 वर्षीय अधेड़ उम्र व्यक्ति ने बुधवार सुबह पत्नी से कहासुनी के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर गांव निवासी एक 40 वर्षीय अधेड़ उम्र व्यक्ति ने बुधवार सुबह पत्नी से कहासुनी के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर गांव निवासी मोहम्मद साबिर पुत्र फैज मोहम्मद उम्र करीब 40 वर्ष ने बुधवार सुबह करीब पांच बजे के आसपास पत्नी से कहासुनी के बाद गांव के निकट खंभा नंबर 1286/20 श्रीरामपुर के निकट रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया तथा सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल की।तत्पश्चात एस आई जीतेंद्र तिवारी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.