शिक्षक संकुल मीटिंग में नामांकन बढ़ाने पर जोर, शिक्षकों को पहचाननी होगी अपनी भूमिका
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम में प्रधानाध्यापिका अनुपम सचान की अध्यक्षता में किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन सरवनखेड़ा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम में प्रधानाध्यापिका अनुपम सचान की अध्यक्षता में किया गया। राज्य स्तर से निर्धारित एजेंडा के तहत स्वागत, परिचय, गत माह में की गई पूर्व मीटिग के आधार पर चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित टीएलएम प्रस्तुतीकरण और निर्माण, नोडल संकुल द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं का शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश, शिक्षण योजना को प्रभावी बनाने हेतु अपनाई जा रही गतिविधियों पर चर्चा हुई। शिक्षक डायरी,पाठ योजना एवं विभिन्न गतिविधियों के प्रजेंटेशन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर एवं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के सभी मानक पूर्ण करने के बारे में बताया गया साथ ही स्कूलों में छात्र नामांकन कैसे बढ़ाएं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। एआरपी संजय शुक्ला एवं रुचिर मिश्रा ने विभिन्न आयामों पर जानकारी दी। शिक्षकों द्वारा टीएलएम आधारित गणित शिक्षण पद्धति का प्रदर्शन किया गया जो बहुत ही सराहनीय रहा। अंत में नोडल संकुल द्वारा सभी का आभार ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई।
बैठक में सरवनखेड़ा न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों क्रमश: प्रीती त्यागी, शिल्पा पालीवाल, गोरेंद्र सचान, पीयूष मिश्रा, धर्मेंद्र सचान, विंकटेश्वर, विजया बनर्जी, दीपमाला, अनीता कटियार, अंजू सचान, दीप्ती कटियार, प्रभा शुक्ला, राखी यादव, प्रतिभा कटियार, मीनाक्षी पासी, सोनिका सिंह, पिंकी कुशवाहा, प्रीति ओझा, शालपर्णी, सुनीता दीक्षित, सरला श्रीवास्तव, नीतू पांडे, नंदिता, रितु गुप्ता, आशा पाल, प्रतिमा यादव, उपासना पांडे आदि ने भाग लिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.