औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यातायात माह नवंबर का भव्य शुभारंभ

यातायात माह नवम्बर 2022 का शुभारंभ देवकली चौराहा पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी ने यातायात से जागरूक करने के लिए सभी लोगों को मिलकर कदम उठाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

Story Highlights
  • जीवन अमूल्य इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य
विकास सक्सेना ,औरैया :  यातायात माह नवम्बर 2022 का शुभारंभ देवकली चौराहा पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिलाधिकारी ने यातायात से जागरूक करने के लिए सभी लोगों को मिलकर कदम उठाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इसलिए हम सभी को स्वयं व लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मंत्र का पालन सभी को परिवार की खुशियां देता है। जिलाधिकारी ने बताया कि वाहनों का चालान कटना इसलिए जरूरी होता है कि आप सभी लोग यातायात नियमों के प्रति सचेत रहें। सरकार की मंशा चालान काटकर राजस्व भरने की नहीं बल्कि आप सभी के जीवन की सुरक्षा करना है।
au2
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने यातायात के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है और यह तभी संभव होगा जब आप सभी स्वयं व नजदीकी रिश्तेदारों को इसके लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति से एक परिवार को बहुत बड़ी हानि पहुंचती है, इसलिए वाहन चलते समय हेलमेट, सीटबेल्ट अवश्य पहनें तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं। सड़कों के किनारे लगे संकेतांकों का भी पालन अवश्य करें।
au3
इस मौके पर यातायात जागरूकता में अपना दायित्व निभाने वाली एआरटीओ प्रवर्तन रेहाना बानो आदि ने भी अपने विचार रखते हुए लोगों को जागरूक होने की बात कही। इसके पश्चात जिलाधिकारी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता प्रचार वाहनों को रावना किया। इस मौके पर ए आर एम रोडवेज आरएस चौधरी , गणमान्य नागरिक सहित एनसीसी के छात्र- छात्राऐं मौजूद रहीं।
aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading