खेल

IPL की चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी CSK और KKR

आईपीएल-14 की इन दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. सीएसके चौथी तो केकेआर तीसरी बार आईपीएल की चैम्पियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

अबुधाबी : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का खिताबी मुकाबला आज शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दुबई में खेला जाएगा. दोनों ही टीम शानदार फॉर्म में हैं. महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को शिकस्त देकर फाइनल तक पहुंची तो केकेआर ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली को मात दी.

आईपीएल-14 की इन दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. सीएसके चौथी तो केकेआर तीसरी बार आईपीएल की चैम्पियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन उसके लिए उन्हें अपने 11 बेहतरीन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारना होगा.

गायकवाड़ और डु प्लेसस पर होंगी नजरें

सीएसके की बात करें तो इस सीजन में उसकी सफलता में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस का अहम रोल रहा है. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है. लक्ष्य चाहे जितना भी लंबा जब ये दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हों तो वो भी बौना नजर आता है. सीएसके को फाइनल में भी उनसे मजबूत शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी. इसके अलावा उसके पास रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर जैसे मैच विनर्स भी हैं. पिछले मैच में 18 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान धोनी ने भी बता दिया है कि उनके बल्ले की धार कम नहीं हुई है.

वहीं, केकेआर के पास भी स्टार खिलाड़ियों की फौज है. उसके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा टीम के टॉप ऑर्डर को मजबूती प्रदान करते हैं. इसके बाद सुनील नरेन और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाज आते हैं जो तेजी से रन बटोरने का माद्दा रखते हैं.

केकेआर की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी मजबूत है. उसके पास दो ऐसे स्पिनर्स हैं जिनकी फिरकी को समझना दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है. हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ता और सुनील नरेन की. दोनों मिलकर 8 ओवर की गेंदबाजी करते हैं. ये 8 ओवर केकेआर के लिए मैच को बदलने वाले होते हैं.

दोनों रन रोकने में तो सफल होते ही हैं विकेट का कॉलम भी भरने में खूब विश्वास रखते हैं. दोनों ही टीमें बैलेंस हैं और आज का मुकाबला अगर आखिरी ओवर या आखिरी गेंद तक भी पहुंचा तो हैरानी नहीं होगी.

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11- 

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायडू, महेंद सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेडलवुड.

कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन और शिवम मावी.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button