खेल

IPL खेलने आएंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर, कोच मार्क बाउचर ने दिया ये रिएक्शन

दक्षिण अफ्रीका के पांच मुख्य खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्टजे पाकिस्तान के खिलाफ केवल दो वनडे के लिये उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद वे नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये भारत पहुंच जाएंगे.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज को बीच में छोड़ देंगे. लेकिन मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि इससे उन्हें भारत में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद मिलेगी और साथ ही अपने दूसरी श्रेणी के खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिलेगा.
दक्षिण अफ्रीका के पांच मुख्य खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक, कगीसो रबाडा, लुंगी नगिदी, डेविड मिलर और एनरिक नॉर्टजे पाकिस्तान के खिलाफ केवल दो वनडे के लिये उपलब्ध रहेंगे. इसके बाद वे नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के लिये भारत पहुंच जाएंगे.

बाउचर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों के सीरीज के मैचों में नहीं खेलने के फायदे और नुकसान हैं. लेकिन हम पहले से इसे जानते थे क्योंकि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) के बीच आईपीएल के लिये खिलाड़ियों को छोड़ने का समझौता हो रखा है और कोविड-19 के कारण कार्यक्रम अनुकूल तैयार नहीं किया जा सका.’’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने का एक बड़ा लाभ यह है कि भारत में इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आईपीएल में भागीदारी का हमें विश्व कप में लाभ मिलेगा. इससे उन्हें अलग अलग स्थलों में खेलने और विरोधी टीमों को समझने का अवसर मिलेगा. वे वहां छुट्टियां मनाने नहीं जा रहे हैं और इससे हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाने का मौका भी मिलेगा.’’

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button