बीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन
शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मलासा विकासखंड के गुलौली गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा किए जाने के साथ साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया.

ब्रजेंद्र तिवारी पुखरायां। शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मलासा विकासखंड के गुलौली गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा किए जाने के साथ साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं गईं तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र के गुलौली गांव में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने की।इस दौरान ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन शिकायतों का निस्तारण किया गया।
खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल ने ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन,किसान समान निधि, व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर गांवों में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े।इस मौके पर ए डी ओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा,पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव,पंचायत सहायक शिवानी,सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति सत्यम शिवहरे सहित ग्रामीण मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.