औरैया
औरैया : दो प्यार करने वालों ने खत्म की जिंदगी, घरवाले बोले- प्रेम प्रसंग का पता होता तो करा देते शादी
औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बीजलपुर गांव में प्रेमी का शव फंदे पर लटका देखकर प्रेमिका सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर जाकर कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घरवालों ने दोनों की शादी तय कर दी थी।

औरैया,अमन यात्रा। अयाना थाना अंतर्गत बीजलपुर गांव में प्यार मुकम्मल होता न देखकर प्रेमी युगल ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली। वरीक्षा के दिन प्रेमी की मौत से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है। वहीं घरवालों ने प्रेम प्रसंग की जानकारी से इन्कार करते हुए कहा कि पता होता तो शादी करा देते।