सीएसजेएमयू को फिर मिले 06 नये सेंटर फार एक्सीलेंस
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महती भूमिका निभायेगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 06 नये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी।

कानपुर,अमन यात्रा : कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महती भूमिका निभायेगा। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 06 नये सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इसकी सूचना सर्वेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में विश्वविद्यालय को दी गई।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस नई उपलब्धि को मील का पत्थर बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में निरंतर नई बुलंदियों को छूने में लगा है। अभी अप्रैल माह में पूरे प्रदेश में आवंटित 18 सेंटर आफ एक्सीलेंस में अकेले सीएसजेएमयू को 12 आवंटित हो चुके हैं। इससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों का विजन और कार्य दोनों की गुणवत्ता स्वतः प्रमाणित होती है। विश्वविद्यालय ने न केवल नई शिक्षा नीति 2020 को सबसे पहले लागू किया, बल्कि डिजिटल मूल्यांकन के माध्यम से शिक्षण और प्रशिक्षण को हाइटेक बनाने का कार्य किया है। प्रो. पाठक ने सेंटर फार एक्सीलेंस प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय रिसर्च और इन्नोवेशन के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने का कार्य करेगा।
सेंटर फार एक्सीलेंस प्राप्त करने वाले शिक्षकों में जीवन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर वर्षा गुप्ता को 3,72,000 रूपये, डॉ. सिद्धार्थ कुमार मिश्र को 3,47,000 रूपये, व्यवसाय प्रबंधन विभाग के डॉ. सुदेश कुमार श्रीवास्तव को 2,30,000 रूपये, डॉ. मृदुलेश सिंह को 2,65,000 रूपये, प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर सुविज्ञा अवस्थी को 2,65,000 रूपये, लाइफलांग लर्निंग और एक्सटेंशन विभाग के प्रो. संदीप कुमार सिंह को 3,40,000 रूपये का बजट आवंटित किया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.