ऑक्सीजन की कमी पर बरसे अखिलेश, कहा- सरेआम “झूठ परोस” रही है सरकार
यूपी में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सरकार के बयान पर अखिलेश यादव भड़क उठे. उन्होंने कहा कि, लोग अपनो को बचाने के लिये भटक रहे हैं और सरकार कह रही है कि कहीं कोई कमी नहीं है.

लखनऊ,अमन यात्रा : समाजवादी पार्ट के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आक्सीजन की कमी को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग ऑक्सीजन के लिये इधर-उर भटक रहे हैं और सरकार ऐसे वक्त पर झूठ बोल रही है. उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि, सरेआम झूठ बोल रही है सरकार.
गौरतलब है कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही है. वहीं, कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. हालांकि, सरकार अब इसकी आपूर्ति के लिये कमर कस चुकी है. राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब टैंकरों को लेकर पहुंची रही है. सरकार का दावा है कि, अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.