ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल, ट्रक खड्ड में पलटा
आज सुबह बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सावर गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं ट्रक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया।

रसूलाबाद। आज सुबह बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सावर गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं ट्रक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गया। घायल बाइक सवार को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के विसधन रोड रायपुर मोड़ के सामने रविवार सुबह करीब 6:00 बजे एक ट्रक मौरंग लादकर रसूलाबाद से विसधन की तरफ जा रहा तो वही बाइक सवार विसधन से रसूलाबाद की तरफ आ रही थी। ट्रक की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार का एक पैर टूट गया वहीं ट्रक चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक रोड किनारे नीचे खड्ड में पलट गया।
ट्रक पलटने से ट्रक चालक को भी मामूली चोटे आ गई दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से रसूलाबाद सीएससी में भर्ती कराया गया। जहाँ बाइक सवार का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़े- कक्षा एक और दो के लिए आई एनसीईआरटी आधारित आनंदमय गणित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.