कानपुर नगर: व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला व्यापार बंधु बैठक का आयोजन
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापारियों की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।

कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में व्यापारियों की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि से जुड़ी समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
जिलाधिकारी का संदेश
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारिक क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक का इंतजार न करते हुए, किसी भी दिन या समय में उनसे सीधे मिलकर या सरकारी सीयूसी (CUC) नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि समस्याओं का तत्काल निस्तारण उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बैठक में उठाई गई प्रमुख समस्याएं और निर्देश
- विद्युत और सड़क संबंधी समस्याएं:
- जनपद के विभिन्न बाजारों और मुख्य मार्गों पर जर्जर विद्युत पोलों को ठीक कराकर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।
- घण्टाघर में टाटमिल से आते हुए टाटमिल में स्थित मंदिर के पीछे की टूटी हुई रोड के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि रास्ता खोलने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- बिजली बकाया की समस्या:
- नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष श्री शेष नारायण त्रिवेदी ने बताया कि जनरलगंज में स्थित एक मकान में बिजली के बकाया के बाद भी आरसी (RC) जारी होने के बाद वसूली नहीं की जा रही। इस संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को आरसी वसूल करने के निर्देश दिए।
- यूरिनल में पानी की समस्या:
- नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष ने नगर निगम द्वारा बनाए गए तीन यूरिनलों में पानी की कमी की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि इस समस्या का स्थाई समाधान तीन दिनों में कराया जाए।
- अण्डर ग्राउंड लाइन खुदाई की समस्या:
- उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री कपिल सब्बरवाल ने केस्को विभाग द्वारा की जा रही अण्डर ग्राउंड लाइन की खुदाई की भराई में गुणवत्ता की कमी की शिकायत की। जिलाधिकारी ने केस्को के उपस्थित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए।
- सड़क निर्माण और ब्रेकर संबंधी समस्या:
- लोक नायक जनता बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री श्री संजय सिंह ने पनकी पावर हाउस पुल के साइड में खराब सर्विस लेन और नवीन पुल से 50 मीटर की दूरी पर ब्रेकर बनाने की मांग की। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को 30 दिनों में सड़क निर्माण कराने के निर्देश दिए।
उपस्थित अधिकारी
बैठक में DCP ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, केस्को, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारित करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तीव्र कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है, जिससे व्यापारिक क्षेत्रों का विकास और सुधार सुनिश्चित हो सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.