उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

टोपी-मास्क पहन कर नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार  

टोपी व मास्क पहनकर नकबजनी करने वाले गिरोह के 03 नफर शातिर चोर को किसान पथ मार्ग देवरिया गांव ढलान के पास से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात (पीली व सफेद धातु) व 2500/- नगद तथा एक अदद स्कूटी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

Story Highlights
  • अपराध शाखा लखनऊ व थाना चिनहट की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता
  • कीमती जेवरात, 2500/-रू0 नगद, एक अदद स्कूटी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

लखनऊ : पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) आकाश कुलहरि के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री आशीष श्रीवास्ताव,  पुलिस उपायुक्त अपराध पी0के0 तिवारी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सय्यद अली अब्बास, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध कृपाशंकर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अभिनव सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव थाना चिनहट लखनऊ के कुशल नेतृत्व में दिनाँक 25.10.2023 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन तलाश वांछित वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के दौरान उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराही अधि/कर्मचारीगण के टोपी व मास्क पहनकर नकबजनी करने वाले गिरोह के 03 नफर शातिर चोर को किसान पथ मार्ग देवरिया गांव ढलान के पास से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात (पीली व सफेद धातु) व 2500/- नगद तथा एक अदद स्कूटी व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

अपराध का संक्षिप्त विवरण-

अभियुक्तगण पेशेवर नकबजन चोर है जिसका गैंगलीडर अमित कुमार रस्तौगी है जो लखनऊ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे बन्द मकानो का दिन में रैकी करता है तथा रात्रि में पहचान छिपाने के लिए टोपी-मास्क पहनकर गैंग बनाकर मौका पाकर बंद मकानो का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुसकर कीमती जेवरात व नगदी तथा अन्य महत्पूर्ण सामान को चोरी कर लेते हैं प्राप्त नगदी को आपस मे बाट लेते है तथा कीमती जेवरात व अन्य वस्तु को चलते फिरते लोगो से बेच कर प्राप्त पैसे से अपना भैतिक सुख व दुनियाबी लाभ प्राप्त करने का अपराध करते है इनके द्वारा थाना चिनहट क्षेत्र मे दिनांक 14.10.23 को वादी विनीत कुमार श्रीवास्तव निवासी अल्ताफ नर्सरी मल्हौर के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व स्कूटी तथा दिनांक 19.10.23 को वादी सुनील कुमार मिश्रा निवासी इसानिका स्टेट एमिटी कालेज के पास के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व दिनांक 19.10.23 को वादी अजय प्रताप यादव निवासी देव रेजिडेन्सी मल्हौर चिनहट के घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात, नगदी व थाना बी0बी0डी0 क्षेत्र में भी रैकी कर बंद मकानो का ताला तोड़कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी करने का अपराध किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button