सरकारी भूमि से हटवाए गये अवैध कब्जा,चला बुलडोजर
गत रविवार को तहसील सदर औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये भाग्यनगर विकासखंड के राजस्व ग्राम सेहुद की गाटा संख्या-472 रकवा एक एकड़ पर की जा रही अवैध प्लाटिंग, चाहरदीवारी को ध्वस्त किया गया।

दिबियापुर,औरैया,विकास सक्सेना। गत रविवार को तहसील सदर औरैया क्षेत्र के अन्तर्गत भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये भाग्यनगर विकासखंड के राजस्व ग्राम सेहुद की गाटा संख्या-472 रकवा एक एकड़ पर की जा रही अवैध प्लाटिंग, चाहरदीवारी को ध्वस्त किया गया। भू-माफियाओं द्वारा इस भूमि पर सडकों तक का निर्माण शुरू कर दिया गया था, तथा कुछ स्थानों पर बिजली की लाइन हेतु सीमेन्ट के खम्भे भी लगाये जो मौके पर गिरवाये गये तथा निर्माणाधीन अवैध सडकें भी हटवायीं गयी। सर्किल रेट के अनुसार भूमि का मूल्य साढे चार करोड रूपये है।
मौके पर तहसील सदर के अधिकारी व कर्मचारी तथा थाना दिबियापुर का पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमियों से अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। तहसीलदार औरैया ने बताया सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये जा रहे है। शीघ्र ही अन्य स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाये जायेंगे तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट व अन्य अपराधिक कार्यवाही भी की जायेंगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.