कानपुर

कानपुर में बैंक और बीमा कर्मचारी दो-दो दिन करेंगे हड़ताल, जानिए – क्यों लिया गया यह फैसला

पहले दिन बिरहाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दूसरे दिन माल रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि इस हड़ताल का कोई प्रभाव आम जनता पर ना पड़े इसलिए बैंकों ने एटीएम में नकदी डालने की व्यवस्था कर रखी है।

कानपुर,अमन यात्रा । अगले चार दिन तक बैंक व बीमा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। इसमें 15 व 16 मार्च को यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक अधिकारी व कर्मचारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे। वहीं 17 मार्च को सामान्य बीमा व 18 मार्च को जीवन बीमा के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि इनमें आम जनता पर सबसे ज्यादा प्रभाव बैंक की हड़ताल से पड़ेगा।

सोमवार व मंगलवार को होने वाली हड़ताल के संबंध में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के संयोजक सुधीर सोनकर का कहना है कि निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारी पूरी तरह लड़ेंगे और सरकार को इसे करने से रोकेंगे। इसमें पहले दिन बैंक कर्मचारी बिरहाना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर प्रदर्शन करेंगे। दूसरे दिन माल रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि इस हड़ताल का कोई प्रभाव आम जनता पर ना पड़े, इसलिए बैंकों ने एटीएम में पर्याप्त नकदी डालने की व्यवस्था कर रखी है। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक एके वर्मा के मुताबिक सभी एटीएम में हड़ताल के दिनों में पर्याप्त नकदी रखने का बैंकों ने प्रबंध कर लिया है। ज्यादातर बैंक अपनी एजेंसियों को इसके लिए निर्देश दे चुके हैं।

बैंकों की हड़ताल के बाद अगले ही दिन सामान्य बीमा के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। इसके बाद 18 को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों की हड़ताल है। इस संबंध में कानपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि हड़ताल के लिए पूरी तैयारी की गई है। जोन की वर्किंग कमेटी की बैठक भी शनिवार को कानपुर में हो चुकी है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button