उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
अमृत सरोवर, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिका, आदर्श तालाब इत्यादि कार्यो में अधिकारी लाये प्रगति अन्यथा होगी कार्यवाही : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में अमृत सरोवर, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिका, आदर्श तालाब इत्यादि के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियो, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिवों इत्यादि के साथ कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई.

- रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने एई एम०आई को दी कठोर चेतावनी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में अमृत सरोवर, रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग, अमृत वाटिका, आदर्श तालाब इत्यादि के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियो, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिवों इत्यादि के साथ कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित हुई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अमृत सरोवर के कार्य में लापरवाही पर सभी खण्ड विकास अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि अमृत सरोवर हेतु सभी का एस्टीमेट आज प्रत्येक दशा में बना ले इसकी वर्क आईडी, एमआईएस आदि का कार्य पूर्ण कर ले, उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा इस कार्य में लारवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी, यह परियोजनायें मा0 प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण योजनाओं में से है, इसमें हीला हवाली न की जाये। वहीं उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अभी रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का स्टीमेट पूर्ण नही है उन्हें तत्काल बनाकर कार्य को प्रारंभ कर दे। इसी प्रकार आदर्श तालाबों का चिन्हांकन कर उसमें भी कार्य कराना प्रारंभ कर दे जिससे कि समय से यह समस्त कार्य पूर्ण हो सके।
एई लघु सिंचाई द्वारा रूफटॉप वॉटर हार्वेस्टिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कठोर चेतवानी देते हुए कार्य में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के दाएं तरफ अमृत वाटिका का निर्माण कराया जाए एवं इन अमृत वाटिकाओं में ज्यादा से ज्यादा फल दार वृक्ष लगाए जाए एवं अमृत वाटिका के रख रखाव हेतु अमृत सखी को रखा जाए साथ ही जनपद मेंपूर्व में संचालित कुओं का भी ज्यादा से ज्यादा सुंदरीकरण कराया जाए।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश यादव, समस्त खण्ड विकास अधिकरी, ग्राम सचिव, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.