अधिवक्ताओं ने भोगनीपुर एसडीम के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन
भोगनीपुर तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत 13 सूत्रीय मांगों के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन उपजिलाधकारी भोगनीपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ,अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में उपजिलाधकारी व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

पुखरायां,अमन यात्रा : भोगनीपुर तहसील में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत 13 सूत्रीय मांगों के क्रमिक अनशन के तीसरे दिन उपजिलाधकारी भोगनीपुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ,अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार और तानाशाही के आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में उपजिलाधकारी व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की। बार एसोसिएशन के महामंत्री अतर सिंह ने बताया कि बिना सुविधा से शुल्क के कोई न्यायिक कार्य नही होता है , जो कि बिना अधिकारियों की मिलिभक्त से संभव नही है।
ये भी पढ़े- “गर्ल पावर” रियलिटी शो की हुई लॉन्चिंग, सितम्बर में होगा रिलीज
भोगनीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राजावत के नेतृत्व मे अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी पर मनमानी ,तानाशाही पूर्ण कार्यप्रणाली व भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिन बुधवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सभी अधिवक्तागण धरने पर बैठ गए। इस दौरान धर्म सिंह यादव, बालाराम पाल, लक्ष्मी नारायण, उपाध्यक्ष शिव सिंह यादव,जाकंन , सर्वेश यादव, सुनील यादव,शतुन्त सचान, अनिल बाजपेई,प्रेम स्वरुप शुक्ला, आनदि मिश्रा, दीपक पाण्डेय, रामजन्म यादव,जगभान निषाद, बृजभान सिंह सचान, बलवंत सिंह यादव, विजय सचान,मिस्बहुल रहमान, सतेन्द्र सिंह यादव, रामविलास, उमाशंकर कटियार, संतोष सचान, संतोष कुमार गोयल, अनुराग यादव, आदि अधिवाक्तगण उपस्थित रहे थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.