जिलाधिकारी नेहा व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की।

- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायत भैसाया में पहुंचकर बंगाली परिवारी जनों हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य के शुभारंभ का लिया जायजा
कानपुर देहात,अमन यात्रा । शहर में शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने पुलिस बल के साथ शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बारा, रनिया मैथा शिवली रसूलाबाद आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर शान्ति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने व आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर जायजा लिया। आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्ति, किशोरों व युवाओं से पूछताछ की गई।
ये भी पढ़े- राज्यमंत्री, डीएम, सीडीओ व एसपी ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्क में किया पौधारोपण
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण करते हुए वहां मौजूद स्थानीय लोगों, दुकानदारों से मुलाकात कर वार्ता की। आम जनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द्र बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।
इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसाया में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विख्यापित बंगाली परिवारों के पुनर्वास हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना निर्माण कार्य के पूजन अवसर पर पहुंच कर जायजा लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया तथा वहां पर उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बंगाली परिवारीजनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जाए तथा उनके लिए रहने, खाने, पीने पाक, शेड इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक में बंगाली परिवार जनों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी रसूलाबाद, तहसीलदार, लेखपाल आदि अधिकारी गण एवं कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.