कानपुर देहात

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार पुनः बढ़कर हुई 15 अप्रैल

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव जी के द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2021 सत्र की प्रवेश की तिथि एक बार पुनः बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 कर दी है

पुखरायां,अमन यात्रा :  इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि एक बार पुनः बढ़कर हुई 15 अप्रैल 2021. रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात अध्ययन केंद्र 27211 के  समन्वयक डॉक्टर पर्वत सिंह ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने ईमेल के माध्यम से बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव जी के द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2021 सत्र की प्रवेश की तिथि एक बार पुनः बढ़ाकर 15 अप्रैल 2021 कर दी है.

डॉ सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण ज्यादातर छात्र-छात्राएं या तो प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं या प्रवेश लेकर अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं जिस को ध्यान में रखते हुए इग्नू ऑनलाइन घर बैठे प्रवेश दे रहा है तथा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को गुणवत्ता युद्ध शिक्षा उपलब्ध करा रहा है जिन भी लोगों का किसी भी विश्वविद्यालय में अभी तक प्रवेश ना हुआ हो वह इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in लिंक पर जाकर घर बैठे प्रवेश ले सकते हैं.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button