आपकी बात

दिसंबर 2020 से अब तक “रसोई गैस” की कीमत में 225 रुपये का इजाफा

एक दिसंबर से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी. इसके बाद से लेकर अब तक 225 रुपये कीमत बढ़ चुकी है. यहां जानिए, कब कितनी बढ़ी सिलेंडर की कीमत.

नई दिल्ली,अमन यात्रा : पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक पहुंचने के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी आसमान छूने लगी है. गुरुवार को फिर एक बार एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. इसके बाद अब 14.2 किलो की बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 794 रुपये हो गई. सिर्फ 21 दिनों के अंदर 100 रुपये की वृद्धि हुई है. इसके अलावा दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर की कीमतों में 225 रुपये का इजाफा हुआ है.
एक दिसंबर से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी लेकिन 1 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ा दी गई. इसके बाद से लेकर अब तक 225 रुपये की वृद्धि हो गई है. 16 फरवरी को एलपीजी की कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई और सिलेंडर 694 रुपये का हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई.

कब कितनी बढ़ी सिलेंडर की कीमत

25 फरवरी 50 794
15 फरवरी 50 769
04 फरवरी 25 719
16 दिसंबर 50 694
01 दिसंबर 50 644

प्रमुख शहरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 Kg LPG सिलेंडर की नई कीमत

शहर  कीमत
दिल्ली 794
मुंबई 794
कोलकाता 822
लखनऊ 832
आगरा 807
जयपुर 805
पटना 884
इंदौर 822
पुणे 798
अहमदाबाद 801
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading