उत्तरप्रदेश
यूपी: सपा पर वार करते हुये कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक बोले, ‘चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने’
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि सत्ता के दम पर गुंडागर्दी क्या होती है अखिलेश यादव को समझ में आया होगा. इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था.

पाठक ने कहा कि, चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने? इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम 2005 का चुनाव नहीं भूल सकते. हम वो लोग हैं, जो व्यवहार के बदले व्यवहार वापस करते हैं. सत्ता के दम पर गुंडागर्दी क्या होती है, आज सपा को समझ में आया होगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एमएलसी चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. हम पूड़ी के बदले पूड़ी ही वापस करते हैं.
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं. लेकिन उससे पहले शिक्षक स्नातक कोटे की विधान परिषद की 11 सीटों पर एमएलसी के चुनाव 1 दिसंबर को होंगे. 11 सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
1 दिसंबर को होगा मतदान
देश के जिन 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक एमएलसी के चुनाव 11 सीटों पर हो रहे हैं. MLC चुनाव के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.