वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए : विकास मिश्रा
जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा/ यातायात नियमों का आजीवन पालन किए जाने हेतु एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एसी पांडेय के निर्देशन में डॉ. रक्षा गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया।

- बी.एड. विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. विकास मिश्रा ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई
कानपुर देहात। जनपद की जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा/ यातायात नियमों का आजीवन पालन किए जाने हेतु एक शपथ कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एसी पांडेय के निर्देशन में डॉ. रक्षा गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया।
अकबरपुर महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. विकास मिश्रा ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई तथा कहा कि समस्त विद्यार्थी इस शपथ को पढ़ें तथा उसमें कही गई बातों पर मनन एवं चिंतन करें।
उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय परिवहन विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। हमें कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए तथा वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हमें एक सभ्य नागरिक की भांति एंबुलेंस और फायर बिग्रेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता देना चाहिए तथा यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है तो पीड़ितों की मदद करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इन छोटे-छोटे उपायों से हम अपनी एवं दूसरों की जान की सुरक्षा कर सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.