व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ मोबाइल वैन ने व्यपारियो संग की बैठक
नगर के स्टेशन तिराहे पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ मोबाइल वैन ने व्यपारियो के साथ बैठक की व उनसे उनकी सुरक्षा संबंधी विषयो पर चर्चा की व व्यपारियो को वैन का हेल्पलाइन नंबर दिया.

पुखरायां,अमन यात्रा : नगर के स्टेशन तिराहे पर व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ मोबाइल वैन ने व्यपारियो के साथ बैठक की व उनसे उनकी सुरक्षा संबंधी विषयो पर चर्चा की व व्यपारियो को वैन का हेल्पलाइन नंबर दिया सुरक्षा प्रकोष्ठ के कानपुर देहात प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि प्रतिदिन सुरक्षा मोबाइल वैन अकबर पुर से चलते हुए रूरा, सट्टी, राजपुर, मूसानगर पुखरायां, आदि जगहों से होती हुई लगभग 150 किलोमीटर का सफर करती है उन्होंने व्यपारियो से कहा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह हेल्पलाइन नंबर- 7839864593 पर सम्पर्क करें।
ये भी पढ़े- ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बैठक में पुखरायां नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने सुरक्षा दल का स्वागत किया बैठक में प्रकोष्ठ प्रभारी कपिल दुबे, उपनिरीक्षक इंद्रमणि, कांस्टेबल मुकेश कुमार, शिवम कुमार,अशोक कुमार, महिला हेड कॉन्स्टेबल पुष्पा देवी, सरिता देवी , चालक शैलेश जी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी, नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा, मुकेश पांडेय, बलराम गुप्ता, आशीष अग्रवाल, ध्रुव ओमर, मोहम्मद यासिर, शानू वर्मा, विवेक मिश्रा, प्रतीक अग्रवाल, आशीष वर्मा, राजन, अजय सोनी, मुवीन भाई, आदि अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.