विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर दिया प्रकृति के श्रृंगार का संदेश
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं विभिन्न कार्यालयों में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने पर जोर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर विकासखण्ड झींझक के परिसर में नींबू, जामुन, कटहल और आंवला के पौधों का रोपणकर शिक्षकों ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया

कानपुर देहात। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं विभिन्न कार्यालयों में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने पर जोर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर विकासखण्ड झींझक के परिसर में नींबू, जामुन, कटहल और आंवला के पौधों का रोपणकर शिक्षकों ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रताप भानु सिंह गौर ने जामुन का पौधा, विकास सिंघल ने आंवला का पौधा, अवधेश सिंह ने कटहल का पौधा एवं महाराज सिंह ने नींबू का पौधा रोपित किया। पृथ्वी के प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत आवश्यक घटक है जिससे कि पर्यावरण की उत्पत्ति होती है इसलिए पर्यावरण का संरक्षण मानव जीवन का ध्येय होना चाहिए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.