शिवभक्तों को मिलेगी सुविधा! डीएम-एसपी ने बाणेश्वर मंदिर में कसी कमर, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर दिए कड़े निर्देश
कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने आज संयुक्त रूप से बनीपारा स्थित ऐतिहासिक बाणेश्वर मंदिर का दौरा कर, दर्शनार्थियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया।

- श्रावण मास से पहले तैयारियों का जायजा, पेयजल, पार्किंग और कतार व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर
कानपुर देहात श्रावण मास की शुरुआत से पहले, कानपुर देहात प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने आज संयुक्त रूप से बनीपारा स्थित ऐतिहासिक बाणेश्वर मंदिर का दौरा कर, दर्शनार्थियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया। डीएम ने बाणेश्वर महादेव के दर्शन कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना भी की।
श्रावण मास में बाणेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर और आस-पास की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की कतार प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, पर्याप्त प्रकाश और निर्बाध पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के सदस्यों से भी व्यापक चर्चा की, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रावण मास में आने वाली भीड़ को सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से दर्शन कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रावण मास के दौरान आने वाले सभी शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी पूजा-अर्चना संपन्न कर सकें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.