उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जनपद के सबसे किनारे छोर पर स्थित रसूलाबाद में विकास की अधिक आवश्यकता है : पूनम संखवार
क्षेत्रीय विधायक ने लखनऊ में कई मंत्रियों से मुलाकात की और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित पत्र भी सौंपे जिसमें प्रमुख रूप से रोडवेज बस स्टैंड भी था जो कि पिछली सरकार में नहीं बन सका था।

रसूलाबाद कानपुर देहात। क्षेत्रीय विधायक ने लखनऊ में कई मंत्रियों से मुलाकात की और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित पत्र भी सौंपे जिसमें प्रमुख रूप से रोडवेज बस स्टैंड भी था जो कि पिछली सरकार में नहीं बन सका था। रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनप्रिय विधायक पूनम संखवार विधानसभा सदन चलने के बाद राज्य के कई मंत्रियों से मिलीं और अपने क्षेत्र में विकास के लिए कई मांगे भी उनके समक्ष रखीं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से भेंट कर रसूलाबाद विधानसभा के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोडवेज़ बस डिपो , महिला डिग्री कॉलेज व प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान को बनवाने की मांग के सम्बंध में प्रस्ताव दिए। पूनम संखवार ने कहा कि जनपद के सबसे किनारे छोर पर स्थित रसूलाबाद में विकास की अधिक आवश्यकता है। औद्योगिकीकरण के लिए भी वे सकारात्मक कदम उठाएंगी ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिल सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.