यूपी : मायावती ने बदला यूपी बीएसपी का अध्यक्ष, भीम राजभर को सौंपी गई कमान
यूपी में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है. बीएसपी के संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश बीएसपी के अध्यक्ष को बदल दिया है.

मायावती ने कहा, “यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं.”
यूपी में अति-पिछड़े वर्ग (ओबीसी) में राजभर समाज के पार्टी व मूवमेन्ट से जुड़े पुराने, कर्मठ एवं अनुशासित सिपाही श्री भीम राजभर, निवासी ज़िला मऊ (आज़मगढ़ मण्डल) को बी.एस.पी. उत्तर प्रदेश स्टेट यूनिट का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनको हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) November 15, 2020
राजभर वोट बैंक पर नजर
बीएसपी के इस फैसले को मायावती की राजभर वोट बैंक को अपने पक्ष में करने की सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश यूपी में राजभर वोट बैंक की अच्छी खासी तादाद है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ये बदलाव यूपी उपचुनाव के बाद हुआ है. हाल ही में संपन्न हुए यूपी उपचुनाव में बीएसपी का प्रदर्शन खराब रहा है. बीएसपी सात सीटों में से एक भी नहीं जीत सकी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.