उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

भोले के लिए समर्थन मांगने आए विधान सभा प्रवासी शीतल गोयल का जगह जगह स्वागत

भारतीय जनता पार्टी जनपद सहारनपुर के जिला महामंत्री और विधानसभा प्रवासी शीतल गोयल अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में नगर के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क बनाने के लिए उपस्थित हुए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की

Story Highlights
  • व्यापारिक प्रतिष्ठानों के अतिरिक्त बिरादरी के घरों में भी पहुंचे

अमन यात्रा ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी जनपद सहारनपुर के जिला महामंत्री और विधानसभा प्रवासी शीतल गोयल अकबरपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में नगर के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क बनाने के लिए उपस्थित हुए और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।पता चला है कि श्री गोयल ने न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुँचे वरन् विरादरी के घरों में भी जाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

81de50eb 607a 473d aab9 64b699d5dc67

इस अवसर पर रीतेश गुप्ता,भारतीय जनता युवा मोर्चा के निखिल कुमार साहू,दिलीप ओमर, केशव मिश्र, महेश कुमार ओमर, ॠषि पुरवार, राहुल ओमर, जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गौतम, रूपेश ओमर, बृजेश कुमार पुरवार, अजय कुमार पुरवार और सोनू कौशल आदि पार्टी समर्थक उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading