कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

ट्राला के केबिन में मिला चालक शव, फ़ैली दहशत

रनियां थाना क्षेत्र के रनियां पड़ाव के स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ट्राला के केबिन में चालक शव मिला। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

Story Highlights
  • पुलिस ने खिड़की का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के रनियां पड़ाव के स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ट्राला के केबिन में चालक शव मिला। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

झांसी से अयोध्या जा रहे ट्राला में ट्रांसफार्मर लदा हुआ है। मंगलवार की शाम घना कोहरा होने के चलते पठानकोट पंजाब के सिबली, नौरंगपुर निवासी चालक नरेंद्र सिंह 40 पुत्र शमा सिंह ने रनियां पड़ाव स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ट्राला को खड़ा कर दिया। उसके साथ हेल्पर सूरज विश्वकर्मा और राजन बाबू निवासी गण देवमुनि, रीवा एमपी ने खाना पीना करके सोने चले गए। चालक नरेंद्र सिंह केबिन में सोने चला गया और दोनो हेल्पर ट्राला में बनी झोपड़ी में सोने चले गए। सुबह काफी देर तक चालक के न जागने पर हेल्पर ने स्थानीय लोगो को बताया। मौके पर स्थानीय लोगो ने देखा तो वह सीट के नीचे औधे मुंह के बल पड़ा मिला था। हेल्पर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो केबिन के क्लीनर की ओर की खिड़की अंदर से बंद थी। पुलिस खिड़की का शीशा तोड़वाया। चालक की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि केबिन में शराब की बोतल मिली है। इस संबध में एसओ रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या सर्दी लगने से मौत हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button