उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाईजेशन के सम्बन्ध में 24 जनवरी को होगी ऑनलाइन बैठक

बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों और शिक्षकों को डिजिटल करने की तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात जिलों में इसकी शुरुआत 20 नवंबर 2023 को हो गई थी। अब सभी जनपदों में इसे लागू करने के लिए विभाग रिकार्डों को डिजिटल करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है। 

Story Highlights
  • शिक्षकों को डिजिटल होने का प्रशिक्षण देगा बेसिक शिक्षा विभाग

प्रयागराज/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों और शिक्षकों को डिजिटल करने की तैयारी में तेजी से जुटा हुआ है। विभाग की तरफ से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सात जिलों में इसकी शुरुआत 20 नवंबर 2023 को हो गई थी। अब सभी जनपदों में इसे लागू करने के लिए विभाग रिकार्डों को डिजिटल करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की तैयारी में जुट गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में उपस्थिति पंजिका, प्रवेश पंजिका, कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका, एमडीएम पंजिका, समेकित निशुल्क सामग्री वितरण पंजिका, स्टॉक पंजिका, आय-व्यय और चेक इशू पंजिका, बैठक पंजिका, निरीक्षण पंजिका, पत्र व्यवहार पंजिका, बाल गणना पंजिका, पुस्तकालय और खेलकूद पंजिका को डिजिटलाइज्ड किया जाना हैं। इससे रीयल टाइम में इसका कभी भी निरीक्षण किया जा सकेगा।

विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 24 जनवरी 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, जिला समन्वयक एमआईएस के साथ ही साथ समस्त स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिभाग करना होगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर अन्य सभी कार्य ऑनलाइन ही कराएं जाएंगे। हालांकि इसको लेकर शिक्षकों की तरफ से विरोध भी शुरू हो गया है। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर सबसे अधिक विरोध किया जा रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति को शिक्षक किसी भी हाल में स्वीकार करने को राजी नहीं है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button