पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती देवीपुर सीएचसी तथा बरौर मंडल में केक काटकर धूमधाम से मनाई गई
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती देवीपुर सीएचसी तथा बरौर मंडल में केक काटकर धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर मरीजों को फल वितरण कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती देवीपुर सीएचसी तथा बरौर मंडल में केक काटकर धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर मरीजों को फल वितरण कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला गया।
सोमवार को विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।अटल बिहारी बाजपेई जी अपने समय से बहुत आगे की सोच रखते थे।
आज मोदी सरकार अटल जी के दिखाए हुए रास्तों पर चलकर सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण सुनिश्चित करने का कार्य कर रही है।इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष हरजीत यादव,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान,शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,दीपक सेन,आयुष गुप्ता,डॉक्टर जयनीत कटियार,शशांक मौर्य आदि मौजूद रहे।वहीं बरौर मंडल में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती केक काटकर बड़े धूमधाम से मनाई।
इस मौके पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई सुशासन की प्रतिमूर्ति थे।उनकी सरकार ने अंत्योदय की विचारधारा को मानते हुए सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित किए।इस मौके पर महामंत्री किरण अवस्थी,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सचान,शिवप्रसाद मिश्रा,राजेश अवस्थी,दीपक सेन,गोविंद स्वरूप,राधा सविता आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.