कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सबसे कम उम्र के सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने नवनीत दीक्षित
सहकारिता चुनाव में रविवार को साधन सहकारी समितियों के सभापति व उप सभापति चुने गए। निर्वाचन अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपे।

सुनीत श्रीवास्तव , पुखरायां : सहकारिता चुनाव में रविवार को साधन सहकारी समितियों के सभापति व उप सभापति चुने गए। निर्वाचन अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपे। समितियों में सदस्य निर्विरोध निर्वाचन के बाद रविवार को समितियों में प्रतिनिधियों ने मतदान किया। शाम तक नतीजे घोषित हो गए।
साधन सहकारी समिति घार मे निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सचान ने बताया की सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे अध्यक्ष पद के लिए नवनीत दीक्षित का आवेदन हुआ। जिसे निर्विरोध घोषित कर दिया गया। दिलीप संखवार को उपाध्यक्ष घोषित किया गया है। इस मौके पर सुभाष तिवारी, मनोज तिवारी, कृष्ण चंद्र दीक्षित, दिनेश, भानू, सौरभ, कृष्वीर, बटे कृष्ण, परशुराम , दशरथ, पहलवान, रामनरेश आदि मौजूद रहे।
सहकारी समिति डीघ में निर्वाचन अधिकारी अभय यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 5 पर्चे बिके निर्धारित समय पर 3 पर्चे जमा हुए जिसमे 2 आवेदन भाजपा प्रत्याशी कल्पना शुक्ला व ब्रजेश सचान का आवेदन त्रुटि के कारण निरस्त हो गया। जलालपुर निवासी सूर्यमुखी को निर्वरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। अश्वनी शुक्ल को उपाध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर राजनारायण द्विवेदी, फूलचंद्र सचान, रामकृष्ण, रामनाथ, अखिलेश सचान, आदि लोग मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.