अपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ाए : पीएम मोदी

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार और गुंडे, माफिया और दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम यूपी (UP) में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, जबकि वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं.

नई दिल्ली,अमन यात्रा :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पहली वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार और गुंडे, माफिया और दंगाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम यूपी (UP) में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, जबकि वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है, इसको लेकर पीएम मोदी ने वोटरों को साधने के लिए डिजिटल रैली की. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़े मतदाताओं को डिजिटल माध्‍यम से संबोधित किया.

पीएम मोदी के रैली की 10 मुख्य बातें

  • पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से आयोजित हुई रैली में अखिलेश यादव की पहले की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा शासन का आदेश था, लेकिन पांच साल में योगी सरकार यूपी को इन हालातों से बाहर निकालकर लाई है और ये कोई मामूली काम नहीं है.
  • प्रधानमंत्री ने कहा , “मैं देखकर खुश हूं कि उप्र के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान, बहुत सतर्क हैं, यूपी की जनता वो पुराने दिन वापस नहीं चाहती और इन बदला लेने वालों के बयानों को देखकर यूपी के लोगों ने ठान लिया है कि इस बार पहले से ज्यादा मतों से बीजेपी को विजयी बनाना है.”
  • पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, “कोई भूल नहीं सकता कि पांच साल पहले यूपी को लेकर क्‍या चर्चा होती थी. पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा शासन का आदेश था, पांच साल पहले व्यापारी लुटता, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब यह क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्‍सव मना रही थी.”
  • पीएम ने अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए वार किए. उन्होंने कहा, “जो सोता है, उसे सपने आते हैं. जो जागता है, वो संकल्प लेता है. योगी जी जागने वाले, जगाए रखने वाले नेता हैं. इसलिए संकल्प करने वाले नेता हैं. यही फर्क यूपी के लोग आज अच्छे से देख और समझ रहे हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने गरीब की तकलीफ ने कभी महसूस की, न कभी देखी, हमेशा जमीन से कटे रहे, वो न गरीब को समझ सकते हैं, न उनका भला कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “गरीबों की बीजेपी सरकार ने कैसे काम किया है, उसका उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं. पहले वाली सरकार ने अपने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे. योगी सरकार ने इन्हीं 5 साल में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं. सोचिए, कहां 73 घर और कहां 23 हजार घर.”
  • पीएम ने कहा, “पांच साल पहले गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध कब्जा, ये समाजवाद का प्रतीक था. लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी, अपहरण, फिरौती, रंगदारी ने मध्यम वर्ग को व्यापारियों को तबाह कर रख दिया, पांच साल में योगी सरकार उत्तर प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकालकर लाई है और ये कोई मामूली कार्य नहीं है.”
  • पश्चिमी यूपी के पांच जिलों की 21 विधानसभा क्षेत्रों के 98 मंडल इकाईयों (बीजेपी की प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक इकाई) पर सीधे प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी ये सब देखकर इस बार भी यूपी की जनता बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देने आ रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्‍ट हैंड वोटर (जो पहली बार मतदान करने जा रहे) वे उत्साह और उमंग से भरे हैं, बीजेपी की सरकार बनाने के लिए. वे खुलकर बीजेपी के साथ हैं. युवा भी समझ रहे हैं कि अब फ‍िर से यूपी को गुंडे माफियाओं के हवाले नहीं करना है.”
  • प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ये वह धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता संदेश दिया था. कमल के फूल और रोटी ने देश को बांटने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया. हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्‍त नहीं कर पाएगा.”
  • प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं करते क्‍या वे यूपी के युवाओं की प्रतिभा का सम्मान कर सकते हैं. यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ाए. ये काम बीजेपी ही कर रही है और बीजेपी ही कर सकती है.” गौरतलब है कि पिछले साल अखिलेश यादव ने कोरोना टीका को बीजेपी की वैक्सीन बताते हुए इससे सावधान रहने को कहा था.
  • उन्होंने कहा, “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, ये हमारे लिए डबल इंजन सरकार की नीति और निष्ठा का मूल मंत्र भी है. बीते वर्षों में जो भी योजनाएं बीजेपी सरकार ने लागू की हैं, उनका लाभ सभी को मिला है, बिना किसी भेदभाव मिला है. यही भावना तो हमारे संविधान के मूल में है.”
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button