हमीरपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

हत्या की घटना का खुलासा,एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवगत कराना है कि 13 अप्रैल को सीतू पुत्र प्रेमप्रकाश प्रजापति निवासी ग्राम धौहल थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के लिखित तहरीर पर कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पिता प्रेमप्रकाश प्रजापति पुत्र रामसेवक उम्र 42 वर्ष की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0स0-47/22, धारा-302  आईपीसी बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था,

अमन यात्रा,हमीरपुर : अवगत कराना है कि 13 अप्रैल को सीतू पुत्र प्रेमप्रकाश प्रजापति निवासी ग्राम धौहल थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के लिखित तहरीर पर कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पिता प्रेमप्रकाश प्रजापति पुत्र रामसेवक उम्र 42 वर्ष की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना जलालपुर पर मु0अ0स0-47/22, धारा-302  आईपीसी बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा टीम गठित कर उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा गहन विवेचना व घटना स्थल निरीक्षण से एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पुत्र व वादी मुकद्दमा उपरोक्त सीतू का नाम प्रकाश में आया।
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सीतू द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना की रात मृतक द्वारा शराब पीकर पत्नी व बेटे के साथ मारपीट की गई थी, प्रेम प्रकाश शराब का आदी था, जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर सीतू की बहन द्वारा 02 वर्ष पूर्व आत्म हत्या कर ली गई थी। सभी परिवारीजनों को घर से निकाल देने व घर को बेचने की घमकी देता था तथा पिता द्वारा बेचीं गई जमीन का 6.50 लाख रूपया बेटे व पत्नी को नहीं देता था व शराब पीकर उनके साथ मारपीट/दुर्व्यवहार करता था, जमीन के पैसों को लेकर परिवार में कलह चल रही थी, इन्हीं कारणों की वजह से मृतक के पुत्र सीतू द्वारा सोते समय कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई तथा थाना जलालपुर में जाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पिता की हत्या करने सम्बन्धित झूठी तहरीर दी गई, उच्चाधिकारीयों द्वारा मौका मुआयना कर डॉग स्क्वाट की मदद से आलाकल्त रक्त रंजित कुल्हाड़ी को उसके घर से ही बदामद किया गया, पिता की हत्या के आरोपी पुत्र सीतू को गिरफ्तार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button