कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीडीओ लक्ष्मी ने दीपावली माटीकला लघु मेला का किया शुभारम्भ

महाप्रबन्धक, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ के निर्देशानुपालन में कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा दिनांक 09.11.2023 से कलेक्ट्रेट परिसर माती में आयेजित माटीकला लघु मेला/ बाजार का धनतेरस पर्व के अवसर पर शुभारम्भ लक्ष्मी एन0 (आई0ए0एस0) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

कानपुर देहात। महाप्रबन्धक, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ के निर्देशानुपालन में कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा दिनांक 09.11.2023 से कलेक्ट्रेट परिसर माती में आयेजित माटीकला लघु मेला/ बाजार का धनतेरस पर्व के अवसर पर शुभारम्भ लक्ष्मी एन0 (आई0ए0एस0) मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

माटीकला शिल्पकारी मेले में विभाग के माध्यम से वित्तपोशित कामगारों द्वारा माटी से निर्मित गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां, डिजायनर दीपक, खिलौने, बर्तन, पानी की बोतलें इत्यादि उपयोगी एवं कलात्मक वस्तुओं का प्रर्दशन किया गया। उ0प्र0 सरकार द्वारा वर्तमान परिवेश में प्लास्टिक उत्पादों के बढ़ते प्रसार को कम करने एवं मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ावा देने के उद्देष्य से परम्परागत कारीगरों/शिल्पकारों द्वारा माटी से निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने हेतु दीपावली के षुभ अवसर पर प्रत्येक जनपद में माटीकला शिल्पकारी लघु मेला/बाजार लगाए जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त मेला में आये आगन्तुकों द्वारा माटी से निर्मित वस्तुओं की बढ़-चढ़ कर खरीदारी की गईं।

विज्ञापन

उक्त माटीकला लघु मेला/ बाजार में मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात की गरिमामयी उपस्थिति रही व अखिलेश कुमार अग्निहोत्री (जिला ग्रामोद्योग अधिकारी) कानपुर देहात, संजय चौधरी अग्रणी जिला प्रबन्धक, गोपाल कृश्ण निदेश क आरसेटी, रमाकान्त मत्स्य निरीक्षक, राकेश कुमार यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, ऋशि कुमार जिला सूचना अधिकारी, भुमि संरक्षण अधिकारी, राम प्रसाद विश्वकर्माकर्मा (सहा0वि0अधि0), सुधीर कुमार (सहा0वि0अधि0), मो0 शारिब (सहा0वि0अधि0) एवं अन्य समस्त कार्यालय कर्मचारी शिवेन्द्र सिंह व अमन कुमार उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button