कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु समस्त जनपदवासियों के लिए जारी दिशा-निर्देश

शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि कुछ राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश जैसे केरल राज्य में कोविड-19 के मामले परिलक्षित हुए है तथा इस वायरस के नवीनतम स्ट्रेन JN-1 (BA-2-86-1-1) का पता लगा है।

ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात : शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि कुछ राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश जैसे केरल राज्य में कोविड-19 के मामले परिलक्षित हुए है तथा इस वायरस के नवीनतम स्ट्रेन JN-1 (BA-2-86-1-1) का पता लगा है। भारत सरकार द्वारा उक्त सन्दर्मित पत्र के माध्यम से कोविड-19 के सक्रमण के रोकथाम हेतु समस्त जनपदवासियों के लिए दिशा-निर्देश (क्या करें तथा क्या न करें) जारी किये जाते है।

क्या करें-

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, न्यूनतम 06 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें। अपने हाथो को बार-बार स्वच्छ पानी एवं साबुन से धोए तथा अपने चेहरे को छूने से बचे। छोटे बच्चों / नवजात शिशुओं का विशेष ध्यान रखे।भीड में एकत्र होने से बचें एवं छीकते वक्त मुंह को रूमाल से ढके। अपने घर, वाहन, कार्यालय, विद्यालय तथा अस्पताल की सफाई करते रहें।अगर आपमें कोविड-19 के लक्षण दिख रहे है तो तत्काल डॉक्टर की सलाह ले। ऐसे विद्यार्थी / व्यक्ति जिनमें खाँसी, जुकाम, बुखार के लक्षण हों, उन्हें नजदीकी कोविड जांच केन्द्र में ले जाकर उनका जाँच करायें। आयुष काढा का सेवन करें, मीटिंग हाल. सिनेमा घर, विद्यालय तथा बसो में एक सीट छोडकर बैठे।

क्या न करें-

खाने-पीने की वस्तुएं एक-दूसरे के साथ साझा न करे। अगर आपमें कोविड-19 के लक्षण दिख रहें है तो यात्रा न करें। भीड इकट्ठा न करें। इधर-उधर न थूकें इससे संक्रमण हवा में फैल सकता है। मादक पदार्थों का सेवन न करें।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button