उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदेय स्थलों में संशोधन।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 206-अकबरपुर रनियां, के निम्नलिखित मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया है

कानपुर देहात 11 मार्च 2024
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 206-अकबरपुर रनियां, के निम्नलिखित मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया है। अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथसंख्या 64 प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर नरिहा बूथसंख्या 142 प्राथमिक विद्यालय पतारी बूथसंख्या 171 प्राथमिक विद्यालय जलालपुर नागिन कक्षसंख्या 1, बूथसंख्या 172 प्राथमिक विद्यालय जलालपुर नागिन कक्ष संख्या दो मतदेय स्थलों को संशोधित करते हुए आयोग द्वारा नवीन अनुमोदित मतदेय स्थल बूथ संख्या 64 संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहबाजपुर नरिहा ,बूथसंख्या 142 उच्च प्राथमिक विद्यालय पतारी विकासखंड अकबरपुर,बूथ संख्या 171 उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर नागिन कक्ष संख्या 7, बूथ संख्या 172 उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर नागिन कक्ष संख्या 8 को किया गया है।

Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button