कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने काव्यपाठ से दर्शकों को किया आनंदित

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज एवं सीएससी बाल विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी,पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा स्थित राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज एवं सीएससी बाल विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान हास्य कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।

शनिवार को पुखरायां कस्बे के बाईपास स्थित राजरानी दुलीचंद्र इंटर कॉलेज तथा सीएससी बाल विद्यालय में अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राम स्वरूप ग्राम उधोग इंटर एवं डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात कानपुर से आईं कवित्री रजनी त्रिपाठी द्वारा वीणा बजाओ हे मां,मुझको सिखाओ हे मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।वहीं हास्य रस के कवि लाल सिंह लाल ने उठती जो दुवा वो खाली नहीं जाती तथा तुम हो तो है घर जाना,वर्ना कबाड़खाना जैसी रचना प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

वहीं कानपुर के कवि कुमार सूरज ने सागर है जिंदगी तो मोती है बेटियां,बेटों से बढ़कर आजकल होती हैं बेटियां प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।पुखरायां के कवि संजीव कुलश्रेष्ठ ने तुम सभी शान हो मेरी,मधुर मुस्कान हो मेरी आपको तो बस बहाना चाहिए।

हर किसी को आजमाना चाहिए कविता प्रस्तुत कर समा बांध दिया।वहीं श्रंगार रस की कवियत्री रजनी त्रिपाठी ने बिन प्रियतम के बोलूं कैसे,कैसे मैं श्रंगार लिखूं।

एक तरफा हो जाए जिसको,बोलो कैसा प्यार लिखूं रचना प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। ब्यंग कवि हरनाथ सिंह चौहान ने गदहों को हरी घास,बहुओं को सीधी सास पर रचना प्रस्तुत कर श्रोताओं को बांधे रखा कार्यक्रम के अंत में हिंदी साहित्य के कवि रामसेवक वर्मा तथा अशोक मिश्रा ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

कार्यक्रम का संचालन व्यंग कवि हरनाथ सिंह चौहान ने तथा अध्यक्षता डॉक्टर बलवंत सिंह पटेल ने की।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक शिवसागर शर्मा,उपप्रबंधक कृष्ण कुमार सचान,प्रधानाचार्य,मनीष शर्मा,पुनीता देवी,इंद्रपाल सिंह,सौरभ शर्मा,अमित राठौर,हिमांशु शर्मा,अभिषेक शाक्य,कपिल सचान,प्रमोद कुमार,ब्रजपाल यादव,शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह,बब्बू यादव सहित क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button