कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रचार प्रसार किया गया

अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद कानपुर देहात द्वारा मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को व्यवसायिक /औद्योगिक प्रतिष्ठानों के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी माती कानपुर देहात द्वारा वर्तमान में चल रहे फायर सीजन के दृष्टिगत होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में व्याख्यान व विस्तृत जानकारी दी गई।

माती रनियां। अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद कानपुर देहात द्वारा मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को व्यवसायिक /औद्योगिक प्रतिष्ठानों के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी माती कानपुर देहात द्वारा वर्तमान में चल रहे फायर सीजन के दृष्टिगत होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में व्याख्यान व विस्तृत जानकारी दी गई।

उद्योगों, संस्थानों में दी गई विद्युत वायरिंग के अनुरूप विद्युत भार रखने हेतु अवगत कराया गया ।अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार इस वर्ष की प्रचार प्रसार की थीम AGNI राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता को ध्यान में रखते हुए निम्नवत स्थलों संस्थानों पर माकडिल ड्रिल ,इवैक्युएशन ड्रिल का भी आयोजन किया गया । मैसर्स कानपुर इडविल प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र रनिया कानपुर देहात व मैसर्स वरुण वेवरेज प्राइवेट लिमिटेड यूपीएसआईडीसी जैनपुर कानपुर देहात एवं तहसील परिसर भोगनीपुर कानपुर देहात।

उपरोक्त स्थानों पर अग्निशमन विभाग द्वारा कराई गई माकड्रिल व इवैक्युएशन ड्रिल में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का रखरखाव उनके संचालन के प्रशिक्षण के साथ ही अग्नि दुर्घटना में पलायन मार्गों को अवरोध रहित रखे जाने घायलावस्था में मरीजों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल में पहुंचाने के तरीके आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं का प्रचार प्रसार किया गया ।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button