कानपुर

आओ हम सब मिलकर संकल्पों के दीप जलाएं : आईजी मोहित

आईजी.मोहित अग्रवाल{आईपीएस} से वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री व एस.बी.आई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार कमल ने अपनी टीम के साथ उनके आवास पहुचकर शिष्टाचार भेट कर कुछ पुरानी यादें ताजा की साथ उन्हें बुके,प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर दीपावली जैसे पवित्र पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.

कानपुर ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,फर्रुखाबाद व बिकरु की घटनाओं का सफल ऑपरेशन कर अपराधियों को यमलोक पहुचाने वाले,प्रयागराज रेंज की पवित्र धरती में तैनाती के दौरान देश और दुनिया मे आस्था का प्रमुख केंद कहे जाने वाले महाकुंभ मेले का सफल आयोजन करवाकर पुलिस विभाग का इकबाल बुलन्द करने वाले,लाखों युवाओ के प्ररणास्त्रोत,बड़ी-बड़ी घटनाओ का पूरी ईमानदारी के साथ दूध का दूध पानी का पानी करके पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ाने वाले,जनता और पुलिस के बीच एक सेतु की भाति कार्य करने वाले,हर छोटी सी छोटी समस्या को सज्ञान में लेकर तत्काल निस्तारण करवाने वाले,इन दिनों कानपुर जैसे महत्वपूर्ण रेंज की धरती में तैनात ईमानदार छवि के तेजतर्रार,चर्चित आईजी.मोहित अग्रवाल{आईपीएस} से वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री व एस.बी.आई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उमेश कुमार कमल ने अपनी टीम के साथ उनके आवास पहुचकर शिष्टाचार भेट कर कुछ पुरानी यादें ताजा की साथ उन्हें बुके,प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर दीपावली जैसे पवित्र पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी.

इसी क्रम में आईजी मोहित अग्रवाल{आईपीएस} ने कहा इस वर्ष खुशियों के साथ हम सभी कानपुर रेंज वासियों को आपसी भाईचारे के साथ संकल्पों के दीप जलाने होंगे।जितनी भी हो सके लोगो की मदद करे और शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करे,पुलिस हमेशा उनके साथ है।कानपुर रेंज के किसी भी जनपद में अगर किसी भी आराजकत्व व अपराधी प्रवित्ति के लोगो के द्वारा अगर कई भी जरा सा भी माहौल खरब करने की कोशिश भी करेगा तो उनकी दीवाली क्षेत्र में नही बल्किन जेल में होगी.

इसी क्रम में वरिष्ठ युवा समाजसेवक राहुल अग्निहोत्री से लम्बी चर्चा कर कुछ पुरानी यादें ताजा कर कानून व्यवस्था को लेकर जनपद कानपुर देहात के हाल-चाल पूछे,साथ ही साथ उन्होंने कहा आप सभी का बहुत बहुत आभारी रहूंगा आप हमेशा प्यार और सम्मान देने के साथ ही साथ पुलिस परिवार की मदद कर कानपुर रेंज में कानून व यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में आपकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साथ मे मौजूद रहे. शिवाजी इंटर कालेज के डायरेक्टर अतुल सचान,वरिष्ठ व्यापारी नेता कपिल सबरवाल,युवा समाजसेवी पुनीत यादव,वरिष्ठ पत्रकार सन्दीप सोनकर आदि मौजूद रहे .

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button