उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के आवेदन शुरू

एक से दूसरे जिले में तबादले की चाहत रखने वाले शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के तबादले की एक और प्रक्रिया शुरू की है।

Story Highlights
  • 18 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

अमन यात्रा, कानपुर देहात। एक से दूसरे जिले में तबादले की चाहत रखने वाले शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के तबादले की एक और प्रक्रिया शुरू की है। एक जिले से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के आवेदन मंगलवार से शुरू किए हैं। इसकी भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी।

विभाग ने हाल ही में एक से दूसरे जिले में तबादला प्रक्रिया की है। इसमें 16614 शिक्षकों को तबादले का लाभ मिला है। इसके बाद भी काफी शिक्षक इससे वंचित रह गए हैं। ऐसे शिक्षकों को एक अवसर देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई तक किए जाएंगआवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षक इसको पढ़कर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदक को उनका पहचान पत्र आदि से संबंधित जानकारी अपलोड करनी होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन में प्रयोग करने वाले मोबाइल नंबर की प्रक्रिया पूरी होने तक चालू रखें। क्योंकि इससे संबंधित आवश्यक सूचनाएं इसी नंबर पर साझा की जाती हैं। आवेदन के लिए ओटीपी भी इसी नंबर पर आएगा।

पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए निम्नलिखित श्रेणियाँ ही हैं अनुमन्य-

 

क- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय

ख- प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय

ग- सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय

घ- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय

ड- प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों का प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय

च- उपरोक्त मानक संविलियन वाले विद्यालयों पर भी इन्ही श्रेणियों में अनुमन्य होगें

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button