कन्नौज

कन्नौज में बबूल के जंगल में लगी आग, बड़ी तादात में पेड़ जलकर राख, तीन दमकल मौके पर मौजूद

थाना क्षेत्र के फखरपुर बरेवा गांव कानपुर देहात के बॉर्डर पर है। गांव के पास करीब एक हजार बीघे का बबूल का जंगल है। रविवार सुबह जंगल में किसी तरह से आग लग गई। खेत पर गए ग्रामीणों ने जंगल से धुआं उठता हुआ देखा। इससे जानकारी पुलिस को दी।

कन्नौज, अमन यात्रा । अप्रैल का महीना शुरू होते ही आसमान से बरसने वाली आग ने वन संपदा को क्षति पहुंचाना प्रारंभ कर दिया है। कई दिनों से जल रहे बुंदेलखंड के जंगलों के बाद रविवार दोपहर कन्नौज के जंगलों में आग लग गई। बबूल के जंगल से धुआं उठता देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानाकरी दी। बता दें कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं हैं। जंगल के आसपास ग्रामीणों की गेहूं की फसलें भी खड़ी हैं। इससे ग्रामीण चिंतित हैं।

थाना क्षेत्र के फखरपुर बरेवा गांव कानपुर देहात के बॉर्डर पर है। गांव के पास करीब एक हजार बीघे का बबूल का जंगल है। रविवार सुबह जंगल में किसी तरह से आग लग गई। खेत पर  गए ग्रामीणों ने जंगल से धुआं उठता हुआ देखा। इससे जानकारी पुलिस को दी। पहले पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेज दिया। स्थिति कंट्रोल में न होने से फायर ब्रिगेड की दो अन्य गाड़ियों को भी भेजा गया है। दोपहर तक जंगल में लगी आग पर काबू नहीं हो सका था। हजारों पेड़ जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक जंगल में कोयला माफिया ने आग लगाई या फिर कच्ची शराब की भट्ठी से आग लगी है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आग बुझने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी। ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई होगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button