कानपुर देहात में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को कोरौवा पुल के पास दबोचा

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु थाना डेरापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने नाबालिक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कोरौवा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है।डेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।उसने गांव के ही एक युवक विकास पर आरोप लगाया था कि वह उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री से बुरी नियति से छेड़छाड़ करने लगा।जब उसकी पुत्री जागी और शोर मचाया तो विकास उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन और पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले में अन्य धाराएं जोड़ी गईं।जांच के बाद छेड़छाड़ के आरोप दुष्कर्म की धाराओं में बदले गए।थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी को विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.