कानपुर देहात में महिला व नवजात शिशु की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर देहात में एक नवजात शिशु तथा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है

पुखरायां।कानपुर देहात में एक नवजात शिशु तथा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।मृतका की पहचान दिलावलपुर गजनेर निवासिनी वर्षा के रूप में हुई है।मृतका के भाई गोविंद ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन वर्षा की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व दिलावलपुर निवासी रामकिशोर के पुत्र अरुण संखवार से हुई थी।वर्षा गर्भवती थी और पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी।ससुरालीजनो ने बीते 5 अक्टूबर को उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में अस्पताल भर्ती कराया था।जहां से उसे कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।सोमवार को वर्षा ने हैलट अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया।परन्तु अस्वस्थ होने के कारण बच्चे की मृत्यु हो गई।इस दौरान वर्षा की भी हालत बिगड़ गई।उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।वर्षा के ससुरालीजन शव लेकर गांव दिलावलपुर आए परन्तु मायके पक्ष को घटना की सूचना नहीं दी।इस बात से क्षुब्द होकर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.