कानपुर देहात में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
परिजनों ने चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर कस्बे में बीती सोमवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड सामने आया है।परिजनों ने चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि बीती सोमवार की रात मंगलपुर कस्बे में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था।घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार,क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
मामले में मृतका के पिता विष्णुबाग गाड़ीपुरा इटावा निवासी इरफान ने पति फैजल,ससुर अफसार उर्फ मुखिया,सास बेबी और ननद कशा पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।इरफान ने पुलिस को बताया कि नेहा का विवाह 4 फरवरी 2024 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था।शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग कर नेहा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें 29 सितंबर की रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।परिजन जब मौके पर पहुंचे तो नेहा का शव घर के अंदर जमीन पर पड़ा था।प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.