कानपुर देहात सपा कार्यालय में कांशीराम जी को श्रद्धांजलि; कल मनाई जाएगी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
प्रदेश सचिव गिरधारी लाल राजपूत की मौजूदगी में वक्ताओं ने कांशीराम के संघर्षों को किया याद

- सपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार 'बबलू राजा' ने 'PDA' और 'हिस्सेदारी' के नारे पर की चर्चा
माती/कानपुर देहात। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर, आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय माती, कानपुर देहात में माननीय कांशीराम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी कानपुर देहात के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ‘बबलू राजा’ ने की, जबकि संचालन अमर सिंह पाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव गिरधारी लाल राजपूत जी का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
वक्ताओं ने याद किए कांशीराम के आंदोलन
सभा में सभी वक्ताओं ने बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी द्वारा दबे-कुचले, पिछड़े लोगों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए किए गए आंदोलनों और कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला अध्यक्ष बबलू राजा ने अपने संबोधन में कांशीराम जी के ऐतिहासिक नारे “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के सामाजिक समीकरण पर भी बात की। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने महापुरुष कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव ओम प्रकाश ‘बंटे’ पाल, पूर्व विधायिका मिथिलेश कटियार, जिला महासचिव पवन कटियार, कुलदीप संखवार, संतोष त्रिपाठी ‘शेखू’ जी, विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर राजपूत, अजीत यादव, झब्बू अग्रवाल, पारुल तिवारी, अमित यादव, डॉ. रघुवीर, राम बहादुर कठेरिया, सीताराम संखवार, प्रकाश गौतम, नन्हे कटियार, पिंटू कटिहार, यजुवेंद्र संखवार, जगन्नाथ दोहरे, कृष्ण मुरारी, अवध लाल सिंह कुशवाहा, अनुज कटिहार, अनुराग, श्यामसुंदर गौतम, आशीष यादव, देवेंद्र सिंह, राजकुमार यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कल मनाई जाएगी धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि
कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ‘बबलू राजा’ ने कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित करते हुए आमंत्रित किया कि कल 10 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को दिन में 12 बजे हम सबके नायक, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और धरतीपुत्र स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि भी पूरे दलबल के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि समाजवादी विचारधारा से जुड़े हुए सभी भाई-बहन बड़ी संख्या में जिला कार्यालय माती में अवश्य उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाएं जिला सचिव बबलू संखवार, बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष विमल संखवार, बृजमोहन फौजी, सुभाष संखवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमानंद जी, जिला सचिव सुरेश सक्सेना, गंगा यादव, इंजीनियर संजय, नेता अजय एवं जिला कार्यालय प्रभारी सुनील शर्मा ‘मास्टर साहब’ आदि ने संभाली।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.