कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों द्वारा मनमानी धनराशि वसूले जाने पर गठित की त्रिसदस्यीय समिति में किया संशोधन

जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक रेखा सचान के अवकाश के उपरान्त उपस्थित होने पर दिया जार्च

कानपुर देहात,अमन यात्रा। वर्तमान समय में जनपद में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत जनपद के 5 निजी अस्पतालों को कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज हेतु अनुमति प्रदान की गयी है।
उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों से इलाज के नाम पर मनमानी धनराशि वसूल की जा रही है तथा उनके इलाज में लापरवाही भी बरती जा रही है। उक्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया था परन्तु इनके स्तर पर कोई प्रभावी कार्यवाही न होने की दशा में तात्कालिक प्रभाव से शासनादेश में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमांशू सचान को औषधि निरीक्षक के अधिकारों को प्रदत्त करते हुए ऐसी शिकायतों की जांच हेतु समिति का गठन जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 11 मई को किया गया है।

उन्होंने बताया कि चुॅंकि औषधि निरीक्षक रेखा सचान द्वारा अपने अवकाश के उपरान्त कार्य हेतु कार्यालय में उपस्थित हुई है। इसी कारण जिलाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश दिनांक 11 मई में आंशिक संशोधन किया गया है। किसी अपरिहार्य स्थिति में रेखा सचान के अवकाश आदि की स्थिति पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अकबरपुर सुमांशु सचान द्वारा समिति के सदस्य के रूप में कार्य सम्पादित किया जायेगा।

 

समिति में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व साहब लाल 9454417624, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एपी वर्मा 9839673095, औषधि निरीक्षक रेखा सचान 9359737235 है। जिलाधिकारी ने उक्त त्रिसदस्यीय समिति को निर्देशित किया है कि उक्त समिति मीडिया से प्राप्त सूचनाओं अथवा किसी व्यक्ति द्वारा सीधे प्रदान की गयी सूचनाओं के आधार पर स्थलीय निरीक्षण कर निजी चिकित्सालयों द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के इलाज में बरती जा रही लापरवाही की जांच कर तथ्यों पर आख्या रिपोर्ट दो दिन के अन्दर प्रस्तुत करेंगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button